XtGem Forum catalog
1United States2025-10-28 07:24
HomeOnline WorkStudyIndiaSarkariresultTet Ctet Preparation Blog

UPTGT PGT इंटरव्यू में नहीं चलेगी मनमानी, न्यूनतम-अधिकतम का फार्मूला तय

UPTGT PGT इंटरव्यू में नहीं चलेगी मनमानी, न्यूनतम-अधिकतम का फार्मूला तय

एडेड कॉलेजों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की भर्ती के इंटरव्यू में मनमानी नहीं चलेगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2013 के इंटरव्यू में न्यूनतम 40 प्रतिशत व अधिकतम 80 प्रतिशत अंकों की व्यवस्था लागू करने जा रहा है। यही नहीं साक्षात्कार में कोडिंग सिस्टम भी लागू कर रहे हैं। इसमें इंटरव्यू बोर्ड को अभ्यर्थी का नाम और उसका रोल नंबर नहीं बताया जाएगा ताकि एक्सपर्ट अपने परिचित या किसी अन्य को लाभ न दे सके। दोनों व्यवस्था लागू होने के बाद एक्सपर्ट अभ्यर्थियों को मनमाना नंबर नहीं दे सकेंगे। टीजीटी-पीजीटी के लिए 425 नंबर की लिखित परीक्षा और 50 नंबर साक्षात्कार के लिए निर्धारित है। 25 नंबर बीएड, एमएड या पीएचडी वगैरह के लिए वेटेज के रूप में मिलता है। सबसे अधिक विवाद इंटरव्यू के नंबरों को लेकर ही उठते हैं। कई दफे अभ्यर्थियों से पैसे लेकर इंटरव्यू में अधिक नंबर देने के आरोप भी लगे हैं। यही कारण है कि प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह चयन बोर्ड के इंटरव्यू में भी न्यूनतम व अधिकतम अंकों की सीमा और कोडिंग सिस्टम लागू करने की मांग करते रहे हैं। नए अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता बोर्ड की छवि सुधारना चाहते हैं, इसीलिए दोनों व्यवस्था लागू होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार 6 अप्रैल से शुरू हो रहे प्रधानाचार्य 2011 के साक्षात्कार में कोडिंग व्यवस्था लागू होने जा रही है। प्रधानाचार्यों का इंटरव्यू 19 अप्रैल को खत्म होने के बाद टीजीटी-पीजीटी 2013 के सात हजार से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार शुरू होगा जिसमें कोडिंग और न्यूनतम व अधिकतम अंकों की व्यवस्था लागू हो जाएगी। यानि 50 नंबर के इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को 20 से 40 के बीच ही नंबर मिलेंगे।

Back to posts
This post has no comments - be the first one!

UNDER MAINTENANCE
!
Entertainment
1Daily 1Weekly 3United States2025-10-28 07:24