1United States2025-10-30 04:04
HomeOnline WorkStudyIndiaSarkariresultTet Ctet Preparation Blog

UPTET 15000 BTC सीटें बढ़ाने के लिए शुरू हुआ बेमियादी अनशन

UPTET 15000 BTC सीटें बढ़ाने के लिए शुरू हुआ बेमियादी अनशन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : नियुक्ति पाने ही नहीं नौकरी की सीटें बढ़ाने के लिए भी बेमियादी अनशन शुरू हो गया है। 15 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में बिगुल फूंक दिया है। उनकी मांग है कि चार चक्रों में आवेदन लेने के कारण दावेदारों की संख्या अधिक हो गई है। इसलिए नव सृजित पदों को भर्ती में जोड़ दिया जाए। यह मांग बहुत दिनों से हो रही है, लेकिन अनसुनी पर अब अनशन हो रहा है। 1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में इन दिनों 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। तीन मर्तबा आवेदन लेने के बाद काउंसिलिंग पूरी हुई और नियुक्ति पत्र बांटने से पहले ही चौथी बार आवेदन लेने का आदेश हो गया। वह पूरा होने के बाद हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया रोक दी है। इसी बीच बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सीटें बढ़ाने की मांग तेज कर दी है। प्रदेश संयोजक रवीश ने कहा कि विभाग ने अनेक बार आवेदन लेकर नए अभ्यर्थियों को मौका दिया है, लेकिन एक भी नए पद नहीं दिया है, जबकि विभाग में हर साल 12 से 15 हजार पद रिक्त हो रहे हैं। इस समय सेवानिवृत्त एवं प्रमोशन के अलावा सर्व शिक्षा अभियान के सप्लीमेंट्री प्लान के तहत प्राथमिक स्कूलों में 19948 पद सृजित किए गए हैं। उनमें से 3500 पद उर्दू बीटीसी शिक्षकों के लिए सुरक्षित कर दिए गए हैं शेष 16448 पदों को 15 हजार भर्ती में जोड़ दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं का चयन हो सके और स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी पूरी हो सके। इसी को लेकर सोमवार से शिक्षा निदेशालय में अनशन शुरू हुआ है

Back to posts
This post has no comments - be the first one!

UNDER MAINTENANCE
!
Entertainment
1Daily 1Weekly 5United States2025-10-30 04:04

XtGem Forum catalog